
– चार्टर्ड अकाउंटेंट बनेगा धार जिले के मध्यम वर्ग परिवार का बेटा मुकुंद
भोपाल, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धार जिले के धामनोद के निवासी श्री मुकुंद आगीवाल के चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सीए फाइनल में टॉपर बने मुकुंद आगीवाल एक मध्यमवर्गीय परिवार का प्रतिनिधित्व करते हैं। मुकुंद के पिता स्टेशनरी दुकान का संचालन करते हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि मुकुंद ने यह सिद्ध कर दिया कि साधन और सुविधाएं किसी लक्ष्य की प्राप्ति में बाधा नहीं बनती। लगन और कुछ कर गुजरने के जज्बें से असंभव कार्य को संभव बनाया जा सकता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुकुंद और उसके परिवार को गौरान्वित करने वाली सफलता के लिए बधाई दी है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया है कि मुकुंद की तरह प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लें और अपने परिश्रम और प्रतिभा से सफलता प्राप्त करें।
(Udaipur Kiran) तोमर