Madhya Pradesh

मप्रः नगरीय निकायों में नौ पार्षद के उप निर्वाचन के परिणाम घोषित, छह में भाजपा की जीत

राज्य निर्वाचन आयोग

भोपाल,10 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के नौ नगरीय निकायों में रिक्त पड़े एक-एक पार्षद के उप निर्वाचन के परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिए गए हैं। इनमें छह नगरीय निकायों के पार्षद पदों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है, जबकि तीन निकायों में इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल जिले के नगरीय निकाय बैरसिया के वार्ड 7 में भारतीय जनता पार्टी की शाइस्ता सुल्तान, नगरीय निकाय सिवनी के वार्ड 11 में भारतीय जनता पार्टी की निधि, इंदौर जिले के नगरीय निकाय सांवेर के वार्ड 7 में इंडियन नेशनल कांग्रेस की हसीना और नगरीय निकाय गौतमपुरा के वार्ड 15 में भारतीय जनता पार्टी के शंकरलाल, मंडला जिले के नगरीय निकाय बिछिया के वार्ड 13 में इंडियन नेशनल कांग्रेस की राजकुमारी धुर्वे, शहडोल जिले के नगरीय निकाय खांड के वार्ड 8 में इंडियन नेशनल कांग्रेस के शशिधर त्रिपाठी, छिंदवाड़ा जिले के नगरीय निकाय न्यूटन चिखली के वार्ड 4 में भारतीय जनता पार्टी की निकिता बरखे और खरगोन जिले के नगरीय निकाय भीकनगाँव के वार्ड 5 में भारतीय जनता पार्टी की कमलेश कौशल को विजेता घोषित किया गया है। पन्ना जिले के नगरीय निकाय ककरहटी के वार्ड 13 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हीरालाल आदिवासी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top