Madhya Pradesh

मप्रः डिंडौरी में पिकअप से टकराने के बाद बाइक में लगी आग, शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे दो भाइयों की मौत

हादसे के बाद बाइक में लगी आग

डिंडौरी, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे पर ग्राम कूड़ा के पास गुरुवार की रात एक तेज रफ्तार बाइक, पिकअप वाहन से टकरा गई, जिससे बाइक में आग लग गई और वह जलकर खाक हो गई। हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्यवाही कर मर्ग कायम किया। शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। पिकअप ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक महेंद्र विश्वकर्मा (22) पुत्र विष्णु विश्वकर्मा और विपिन विश्वकर्मा (23) पुत्र चरण विश्वकर्मा दोनों निवासी ग्राम छिंदगांव थाना शाहपुर शादी के कार्ड बांटकर सागर टोला गाड़ासरई से लौट रहे थे। रात लगभग 11 से 11.30 बजे के करीब उनकी बाइक अचानक बेकाबू होकर डिंडौरी की ओर से आ रहे पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 52 जीए 0983 से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार दूर जाकर गिरे और बाइक में आग लग गई, जो देखते ही देखते पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। मृतक के पिता विष्णु कुमार विश्वकर्मा ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस की 112 गाड़ी और विवेचक मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। दोनों मृतक मामा-बुआ के लड़के बताए गए है। भाई दुर्गेश की शादी 30 नवंबर को होनी है।

(Udaipur Kiran) तोमर