Uttrakhand

सांसद बलूनी व पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने दिया प्रभावितों को हर संभव सहयोग का भरोसा

सांसद बलूनी व पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत प्रभावितों से मिलते हुए।

गोपेश्वर, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने शुक्रवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र नंदानगर के आपदा प्रभावितों से मिलकर उनके हालचाल जाने। पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।

गढ़वाल सांसद बलूनी और पूर्व सीएम रावत ने नंदानगर पहुंचकर आपदा प्रभावित क्षेत्र फाली कुंतरी, कुंतरी सरपाणी, धुर्मा एवं आसपास के गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव सहयोग एवं त्वरित सहायता का आश्वासन दिया। सांसद बलूनी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से कहा कि प्रभावित परिवारों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। उन्होंने मुआवजा एवं पुनर्वास संबंधी कार्रवाई पूरा करने तथा ग्रामीणों को आवश्यक राहत सामग्री समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

ग्रामीणों ने सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री से मांग की कि फाली कुंतरी, कुंतरी सरपाणी एवं धुर्मा में जिन भवनों को आपदा से नुकसान पहुंचा है सभी को समान रूप से मुआवजा दिया जाए। सभी प्रभावित परिवारों का विस्थापन किया जाए। ग्रामीणों ने कहा कि जिनके भवन रहने योग्य नहीं रहे, उन्हें भी ध्वस्त भवनों की तर्ज पर मुआवजा दिया जाए। धुर्मा ग्राम के प्रधान पुष्पेंद्र सिंह ने मांग रखी कि धुर्मा गांव को विशेष राहत पैकेज में शामिल किया जाए, क्योंकि आपदा में गांव का बड़ा हिस्सा नष्ट हो गया है।

सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आपदा ने मानव जनजीवन, घरों, कृषि भूमि एवं सड़कों को गहरी क्षति पहुंचाई है। सरकार इस कठिन घड़ी में प्रभावित नागरिकों के साथ मजबूती से खड़ी है। इस अवसर पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा, उप जिलाधिकारी आरके पाण्डेय, पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट, तहसीलदार दीप्ती शिखा आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top