
शिवपुरी, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के कांकर गांव में कुछ अज्ञात लोगों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया। घटना का पता चलते ही बहुजन समाज के लोग नाराज हो गए और तहलीस कार्यालय का घेराव कर धरने पर बैठ गए। गुस्साए लोगों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और दोषियों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई की मांग की। समाज के लोगों ने नई प्रतिमा स्थापित करने और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी मांग की।
घटना सोमवार की रात की है। मंगलवार सुबह जानकारी मिलने पर जाटव समाज के लोग एकजुट होकर नरवर तहसील कार्यालय पहुंच गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। करैरा के पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव भी प्रदर्शन शामिल हुए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के साथ सख्त का समाज की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचाने वाला है और प्रशासन को दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र हो सकता है।
जानकारी मिलते ही करैरा एसडीएम मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाकर आश्वासन दिया कि उचित कार्रवाई की जाएगी। आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया। ग्रामवासियों ने साफ कहा कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) तोमर
