Madhya Pradesh

मप्रः पिछड़ा वर्ग कल्याण की विधानसभा समिति की बैठक संपन्न

मप्रः पिछड़ा वर्ग कल्याण की विधानसभा समिति की बैठक

– समिति अध्यक्ष ने छात्रवृत्ति बढ़ाने का प्रस्ताव भेजने के दिए निर्देश

भोपाल, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश विधानसभा में पिछड़ा वर्ग कल्याण संबंधी विधानसभा समिति की बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता महेन्द्र हार्डिया ने की। समिति के अध्यक्ष हार्डिया ने कक्षा 6वीं से 8वीं तक की छात्रवृत्ति राशि बढ़ाकर 100 रुपये प्रतिमाह करने और छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं को मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 1500 रुपये करने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।

समिति सदस्य मनोज चौधरी ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी मांगी। उन्होंने छात्रावास योजना को जिला स्तर के साथ ब्लॉक एवं नगर पंचायत स्तर पर भी संचालित करने के लिये कार्य योजना बनाने का सुझाव दिया। समिति सदस्य संदीप जायसवाल ने विभिन्न विभाग में पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पदों की विस्तृत जानकारी मांगी। उन्होंने आउटसोर्स भर्ती में भी पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लागू करने की मांग रखी। बैठक में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. ई. रमेश कुमार ने सभी आवश्यक जानकारी दीं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top