Madhya Pradesh

मप्र विधानसभा की समिति ने तिरुपति में राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में भाग लिया

मप्र विधानसभा की समिति ने तिरुपति में राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में भाग लिया

भोपाल, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश विधानसभा की महिला एवं बाल कल्याण समिति ने रविवार को तिरुपति में लोकसभा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में भाग लिया। प्रतिनिधिमंडल में विधायक झूमा डॉ ध्यानसिंह सोलंकी, प्रियंका मीणा, छाया गोविन्द मोरे, विधानसभा सचिव अरविन्द शर्मा एवं अतिरिक्त सचिव उमेश शर्मा सम्मिलित रहे। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व माननीय विधायक झूमा सोलंकी ने किया।

सम्मेलन के दौरान “महिलाओं को उभरती प्रौद्योगिकियों की चुनौतियों से निपटने के लिए सशक्त बनाना” विषय पर विधायक झूमा सोलंकी ने अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि आज आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और बायोटेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में महिलाओं की बराबरी की भागीदारी सुनिश्चित करना समय की मांग है।

उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के सामने डिजिटल असमानता, साइबर अपराध और सामाजिक बाधाएँ जैसी चुनौतियाँ मौजूद हैं। इनसे निपटने के लिए डिजिटल शिक्षा, साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण, सरकारी योजनाओं का लाभ तथा समाज की मानसिकता में बदलाव आवश्यक है।

झूमा सोलंकी ने यह स्पष्ट किया कि विधानमंडल और राज्य समितियाँ इस दिशा में जागरूकता, अवसर और सुरक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। उन्होंने बल दिया कि महिलाओं का आत्मविश्वास और साहस ही राष्ट्र को सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर करेगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top