
अररिया, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर स्थानीय खेल भवन में आयोजित विशेष कार्यक्रम मे सांसद प्रदीप सिंह ने फिट अररिया हिट इंडिया अभियान की शुरूआत की घोषणा की।सांसद ने बताया कि इस अभियान के तहत आगामी 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक अररिया जिला में सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन जिले के लिए एक ऐतिहासिक खेल महाकुंभ होगा, जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शहर से लेकर समाज के अंतिम पायदान तक के युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य फिट इंडिया आंदोलन को जन-जन तक पहुँचाना, युवाओं में खेल और फिटनेस की संस्कृति को बढ़ावा देना तथा समाज में एकजुटता का संदेश फैलाना है। सांसद ने कहा कि इस खेल महोत्सव के दौरान कई देशज और पारंपरिक खेलों की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी उम्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही कुछ आयोजन 40- से 60 वर्ष के लोगों के लिए भी किया जाएगा ताकि फिट अररिया हिट इंडिया अभियान को सफल किया जा सके और खेलों के माध्यम से सभी संमुदाय के लोगों में एकजुटता का संदेश दिया जा सके।
प्रदीप सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सांसद खेल महोत्सव केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि फिट इंडिया का संदेश हर घर तक पहुँचाने का एक अभियान है। अररिया से इसकी शुरुआत पूरे देश के युवाओं को प्रेरणा देगी।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
