
रीवा, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश विधानसभा की कृषि विकास समिति आज (शुक्वार को) रीवा जिले का दो दिवसीय दौरा पर आ रही है। कृषि विकास समिति 22 अगस्त को कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में दोपहर 2 बजे से आयोजित बैठक में जिले में कृषि तथा उससे जुड़े विभागों की योजनाओं की समीक्षा करेगी।
विधानसभा की इस समिति के सभापति विधायक दिलीप सिंह परिहार और सदस्य 10 अन्य विधायक शामिल शामिल रहेंगे। रीवा जिले के सभी संबंधित अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर
