
नीमच, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के अंतर्गत शत प्रतिशत इम्युरेशन फॉर्म डिजिटाइज्ड पूरा कर लिया है। अशोकनगर और बैतूल के बाद नीमच प्रदेश का तीसरा जिला बन गया है, जहां 100% इम्युरेशन फॉर्म डिजिटाइज्ड हो गए हैं। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के बेहतरीन मैनेजमेंट और एडीएम, तीनों एसडीएम, बीएलओ, सहायक, ईआरओ, एईआरओ और एस.आई.आर.में लगी सम्पूर्ण टीम के सभी सदस्यों की मेहनत, मतदाताओं के सकारात्मक सहयोग से नीमच जिले ने शनिवार को यह उपलब्धि हासिल की है।
कलेक्टर चंद्रा के अनुसार, नीमच का नाम शत प्रतिशत इम्युरेशन फॉर्म डिजिटाइज्ड करने वाले जिलों में शुमार हो गया है। जिले की तीनों विधानसभा में कुल 6 लाख 19 हजार 141 मतदाता है, जिनके 4 दिसम्बर तक फॉर्म भरे जाने थे, और उनका डिजिटाइजेशन होना था। जिले की संयुक्त प्रयासों से 29 नवंबर तक ही तीनो विधानसभा नीमच, जावद एवं मनासा क्षेत्र में 100 प्रतिशत मतदाताओं के इम्युरेशन फार्म डिजिटाइज्ड कर, नीमच जिले ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
उल्लेखनीय है कि एक तरफ जहां बीएलओ और उनके सहायक घर घर, गली गली जाकर मतदाताओं को फॉर्म देने से लेकर उनके फॉर्म भरने में दिन रात एक कर रहे थे, वहीं कलेक्टर, एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ दिन में दो-दो, तीन -तीन बैठक करसमय समय पर स्वयं निरीक्षण करने केंद्रों पर जाकर, पल पल का अपडेट लेकर कार्य को गतिमान बनाए रख थे। शनिवार प्रात: 10 बजे तक 100% फार्म डिजिटाइज्ड कर नीमच भी प्रथम तीन जिलों में शामिल हो गया है। सुनियोजित प्लानिंग के तहत यह एसआईआर का एक बड़ा पड़ाव नीमच जिले ने पार कर लिया है। नीमच कलेक्टर चंद्रा ने जिले के सारे बीएलओ, उनके सहायकों, ईआरओ, एईआरओ, और सभी जागरूक मतदाताओं को इस उललब्धि का श्रेय देते हुए जिले की सम्पूर्ण टीम को बधाई दी है।
(Udaipur Kiran) तोमर