Madhya Pradesh

मप्रः जिला मुख्यालय पर आज से दो दिवसीय दिव्यांगजन चिन्हांकन शिविर का आयोजन

दिव्यांगजन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भोपाल, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सेवा पखवाड़े के अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग द्वारा सभी जिला मुख्यालय पर आज से दो दिवसीय दिव्यांगजन चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास एवं सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में शिविर में दिव्यांगों को 2 अक्टूबर तक उनकी आवश्यकता के अनुसार सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि जिला मुख्यालयों पर शिविर में दिव्यांगजनों की आवश्यकता के अनुरूप विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण जैसे श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल, बैसाखी, कृत्रिम अंग आदि का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।

राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को सक्षम बनाकर उनके आत्मनिर्भरता एवं सम्मानजनक जीवन को प्रोत्साहन देना है। उपकरण वितरण से दिव्यांगजन शिक्षा, रोजगार एवं सामाजिक गतिविधियों में अधिक सशक्त रूप से भाग ले सकेंगे। शिविर में जन-प्रतिनिधि, जिला प्रशासन, सामाजिक संस्थाएँ एवं स्थानीय नागरिक और दिव्यांगजन उपस्थित रहेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top