Madhya Pradesh

मप्रः मंडीदीप में फोम कंपनी में लगी भीषण आग

मप्रः मंडीदीप में फोम कंपनी में लगी भीषण आग

भोपाल, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फोम कंपनी अनन्या पैकर्स में शनिवार देर शाम आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि दूर से दिखाई दे रही थी। सूचना मिलने पर दमकल का गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। खबर लिखे जाने तक आसपास के क्षेत्रों से बुलाई गई 20 दमकलों की मदद से आग बुझाने का काम जारी था।

जानकारी के अनुसार, एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष राजीव अग्रवाल की कंपनी अनन्या पैकर्स में प्रमुख कंपनियों के लिए री-बोंडेड फोम के गद्दे बनाए जाते हैं। यहां शनिवार रात करी सात बजे अचानक आग लग गई। सूचना पर नगर पालिका की पांच दमकलों समेत एचईजी लिमिटेड ,वर्धमान यार्न, पार्ले, हर्ष,दावत फूड्स,लूपिन अरिस्टो कंपनियों की दमकलें मौके पर पहुंची। भोपाल से भी पांच दमकलों को बुलवाया गया। रात 11 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव और एसडीओपी शीला सुराणा मौके पर पहुंचे। मंडीदीप और सतलापुर के पुलिस जवान भी घटनास्थल पर तैनात हैं।

एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने बताया की कंपनी के ऊपरी हिस्से में आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं लेकिन अंदर अभी भी आग जल रही है। जिसे काबू करने का प्रयास जारी है। कंपनी में गद्दे बनाए जाते थे। संभावना है कि अंदर आग हो सकती है। इस लिए मलबा हटा कर आग बुझाई जा रही है। जिससे बाद में आग न फैल सके।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top