
भोपाल, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त संकेत भोंडवे ने शुक्रवार को टीकमगढ़ नगरपालिका परिषद के चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जन-प्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायतों की अब गंभीरता से जाँच की जा रही है और दोषी पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि निलंबित कर्मचारियों के संबंध में टीकमगढ़ विधायक यादवेन्द्र सिंह ने शिकायत की थी। नगरीय प्रशासन संचालनालय द्वारा कार्यपालन यंत्री सागर को विधायक की शिकायत की जाँच के निर्देश दिये गये थे। प्राप्त जाँच प्रतिवेदन में चार कर्मचारियों को दोषी पाया गया। दोषी कर्मचारियों द्वारा अपने कर्त्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही, उदासीनता और अनुशासनहीनता पाई गई।
निलंबित कर्मचारियों में टीकमगढ़ नगरपालिका परिषद के तत्कालीन उपयंत्री विजय सोनी और बी.के. चतुर्वेदी, तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी गीता मांझी तथा सहायक ग्रेड-3 सूर्या नायक दोषी पाये गये। निलंबन अवधि में गीता मांझी का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल निर्धारित किया गया। अन्य कर्मचारी विजय सोनी, बी.के. चतुर्वेदी और सूर्या नायक का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास सागर निर्धारित किया गया है।
(Udaipur Kiran) तोमर