Maharashtra

आदिवासियों के सतत विकास के लिए ‘मॉयल लिमिटेड’ का योगदान महत्वपूर्ण : मुख्यमंत्री

मुंबई, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को मुंबई में कहा कि आदिवासियों के सतत विकास के लिए ‘मॉयल लिमिटेड’ का योगदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, आदिवासी समुदाय के जीवन स्तर में सुधार लाने और उनके जीवन में सतत विकास लाने के लिए सार्वजनिक और सामाजिक क्षेत्र की भागीदारी आवश्यक है। इसके लिए विभिन्न कृषि-आधारित योजनाएँ क्रियान्वित की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने आज पत्रकारों को बताया, नीति आयोग ने गढ़चिरौली को देश के चुनिंदा आकांक्षी जिलों में शामिल किया है। गैर-सरकारी संगठनों की भागीदारी और ‘मॉयल लिमिटेड’ के योगदान से विभिन्न जिलों में आदिवासी समुदाय के लिए सतत और प्रभावी उपाय लागू किए जा सकेंगे। सहभागी सामाजिक क्षेत्रों में जल संरक्षण, कृषि और वन-आधारित आजीविका के क्षेत्र में ‘बीवाईएफ’ संगठन का दीर्घकालिक विकासात्मक कार्य भी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मिनी रत्न के रूप में अंगीकृत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ‘मॉयल लिमिटेड’ की ओर से विभिन्न जिलों में आदिवासी परिवारों की आय बढ़ाने और जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ कार्यान्वित की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि ‘मॉयल लिमिटेड’ ने आदिवासी क्षेत्र में सामाजिक कार्य के लिए एक गैर-सरकारी संगठन ‘बीआईएफ इंस्टीट्यूट फॉर सस्टेनेबल लाइवलीहुड्स एंड डेवलपमेंट (बीआईएसएलडी)’ का चयन किया है और धनराशि प्रदान की है। इस संगठन द्वारा कार्यान्वित गतिविधियों के माध्यम से गढ़चिरौली जिले में 18 हज़ार परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए विभिन्न आजीविका-संबंधी गतिविधियाँ कार्यान्वित की जा रही हैं। इन गतिविधियों से कई ग्रामीण परिवारों की स्थायी आजीविका और जीवन स्तर में सुधार होगा। साथ ही नागपुर और भंडारा जिलों में चार हज़ार परिवारों की आय बढ़ाने और जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए मार्च 2028 तक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ‘मॉयल लिमिटेड’ द्वारा विभिन्न योजनाएँ कार्यान्वित की जा रही हैं, जिनमें समुदाय-आधारित आजीविका को बढ़ावा देने के लिए पारंपरिक बोडी-आधारित कृषि प्रणालियों, जल संसाधन विकास और महिला सशक्तीकरण कार्यक्रमों को एकीकृत किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top