RAJASTHAN

हाईकोर्ट बेंच की मांग पर वकीलों का आंदोलन तेज, केंद्रीय मंत्री के खिलाफ नारे -उदयपुर में दूसरे दिन भी आंदोलन जारी

हाईकोर्ट बेंच की मांग पर वकीलों का आंदोलन तेज, केंद्रीय मंत्री के खिलाफ नारे -उदयपुर में दूसरे दिन भी आंदोलन जारी

उदयपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकीलों का आंदोलन तेज हो गया है। शुक्रवार को सैकड़ों वकील कोर्ट चौराहे पर एकत्रित हुए और चेतक सर्किल होते हुए जुलूस के रूप में संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे। यहां गेट के बाहर टेंट लगाकर वकीलों ने धरना-प्रदर्शन किया। पुलिस ने मौके पर सुरक्षा बंदोबस्त कड़े किए हुए हैं।

प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के खिलाफ नारे लगाए और ‘मेवाड़ मांगे हाईकोर्ट बेंच’ की जोरदार मांग की। धरना शनिवार को भी जारी रहेगा।

वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र सिंह हिरण ने कहा कि उदयपुर को हाईकोर्ट बेंच बहुत पहले मिल जानी चाहिए थी, लेकिन हमारे सांसद-विधायकों की उदासीनता के कारण आज तक यह मांग अधूरी है। जनप्रतिनिधि साथ देते तो बेंच मिल जाती।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह शक्तावत ने कहा कि उदयपुर के लिए लंबे समय से बेंच की मांग की जा रही है, लेकिन इसे नजरअंदाज किया गया। केंद्रीय कानून मंत्री ने अपने गृह जिले में बेंच ले आए, जबकि उदयपुर को अब तक इससे वंचित रखा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top