Uttar Pradesh

संघ शताब्दी वर्ष पर दुर्गा वाहिनी महिला शक्ति का पथ संचलन

फोटो

–विहिप कानपुर प्रांत प्रखंड अजीतमल औरैया में दुर्गा वाहिनी ने विहिप व बजरंग दल के तत्वावधान में निकाला शाैर्य संचलन

औरैया, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नारी शक्ति, राष्ट्र गौरव और सांस्कृतिक एकता का अद्भुत संगम बुधवार को उत्तर प्रदेश के औरैया के अजीलमल कस्बा बाबरपुर और अजीतमल में देखने को मिला, जब विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में दुर्गा वाहिनी महिला शक्ति का विशाल पथ संचलन निकाला गया। दुर्गा अष्टमी के अवसर पर पारम्परिक रूप से आयोजित इस शाैर्य संचलन का उद्देश्य नारी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए सेवा, संस्कार और सुरक्षा के भाव को जन-जन तक पहुंचाना रहा।

पथ संचलन से पूर्व विभिन्न विद्यालयों की छात्राएं पूर्ण गणवेश में जनता महाविद्यालय परिसर में एकत्रित हुईं। वहां “जय श्रीराम”, “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। दुर्गा शक्ति दल की प्रखंड अध्यक्ष अर्चना कुमारी, विभाग संयोजिका अवनीश व जिला संयोजक अपर्णा भदौरिया के नेतृत्व में यह संचलन जनता महाविद्यालय से प्रारम्भ होकर कोतवाली अजीतमल, मुख्य बाजार होते हुए बाबरपुर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरा।

नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर दुर्गा शक्ति की बहनों का स्वागत किया। व्यापारियों व सामाजिक संस्थाओं ने जलपान व शीतल पेय की व्यवस्था की, जिससे पूरे आयोजन में उत्सव जैसा माहौल बन गया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र कोतवाल ललितेश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा।

कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता, जिला मंत्री शिव महेश दुबे, बजरंग दल के विभाग संयोजक दीपक वर्मा, मातृशक्ति जिला संयोजिका शशिकला पुरवार, प्रखंड अध्यक्ष जेपी राजपूत, प्रखंड मंत्री अनिल अवस्थी, नगर संयोजक रेवती रमण अवस्थी, नगर पंचायत अध्यक्ष आशा चक व अखिलेश चक सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। संचालन किशन सोनी ने किया। पथ संचलन का समापन अजीतमल ब्लॉक परिसर में ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे के आशीर्वचन और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top