पौड़ी गढ़वाल, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजकीय शिक्षक संघ पौड़ी के जिलाध्यक्ष बलराज सिंह गुसांई के निधन पर जिला कार्यकारणी ने शोक सभा आयोजित कर श्रदांजलि दी।
बलराज गुसाईं वर्तमान में जनपद पौडी में राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष थे। शोक सभा में वक्ताओं ने राजकीय शिक्षक संघ में बलराज गुसांई के कार्यों को याद किया। कहा कि वे अत्यंत कर्मठ, मिलनसार संघ के प्रति निष्ठावान रहें।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व जिला मंत्री मनमोहन चौहान, बिजेंद्र तोमर, संजय रावत, गजेंद्र सिंह रावत, राजीव थपलियाल, डबल सिंह रावत, हरीश जोशी, भाष्कर भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
