Assam

पर्वतारोही दल का नाहरलगुन में भव्य स्वागत

इटानगर, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । अरुणाचल प्रदेश पर्वतारोही अभियान दल के छह सदस्यों, जिनमें एक महिला भी शामिल है, का आज नाहरलगुन रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। ज्ञात हो कि इस दल ने हाल ही में लेह, लद्दाख में माउंट कांग यात्से-II (6,250 मीटर) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने में सफलता प्राप्त की थी।

पर्वतारोही दल स्वागत कार्यक्रम का आयोजन ड्रीम हिमालय मल्टीपर्पस को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड द्वारा किया गया था, जिसमें दल के परिवार के सदस्यों और शुभचिंतकों ने भाग लिया।

इस अवसर पर, अरुणाचल पर्वतारोही अभियान दल के नेता एवरेस्टर तागिट सोरांग ने राज्य के इच्छुक युवाओं से राष्ट्रीय संस्थान से पर्वतारोहण और साहसिक पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण लेने और पर्वतारोहण अभियान के लिए आगे आने की अपील की।उन्होंने कहा कि हमें अरुणाचल प्रदेश के उन पहाड़ों का अन्वेषण करना है जिनकी अभी खोज और साहसिक कार्य होना बाकी है और पर्यटकों को आकर्षण का केंद्र बनाना है।

माउंट कांग यात्से पर अपने हालिया अभियान के अनुभव पर प्रकाश डालते हुए, एवरेस्टर टागिट ने कहा कि आमतौर पर जून और जुलाई के महीने में लेह-लद्दाख में मौसम की स्थिति अच्छी रहती है, लेकिन इस बार मौसम की स्थिति बहुत अच्छी नहीं रही, जिसके परिणामस्वरूप शिखर पर पहुंचने में देरी हुई और हमें कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ा। फिर भी, किसी तरह, 11 दिनों के कठिन अभियान के बाद, हमने 31 अगस्त को लद्दाख के लेह क्षेत्र में माउंट कांग यात्से-II (6,250 मीटर) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की।

(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी

Most Popular

To Top