
देहरादून, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने वाले चंपावत निवासी वीरेन्द्र सिंह सामंत ने रविवार को कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
गौरतलब है कि हाल ही में माउंट एवरेस्ट अभियान 2025 के तहत भारतीय सेना और एनसीसी कैडेट्स के वीर पर्वतारोहियों ने माउंट एवरेस्ट की चोटी फतह की थी। जिसमें एनसीसी दल में चंपावत निवासी अंडर ऑफिसर वीरेन्द्र सिंह सामंत भी शामिल थे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
