सिरसा, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा ने बारहवीं पास विद्यार्थियों के लिए साइबर सिक्योरिटी एंड एथिकल हैकिंग तथा डिप्लोमा इन डिजिटल फॉरेंसिक एंड इन्वेस्टीगेशन के दो डिप्लोमा कोर्सेस शुरू करने का निर्णय लिया है। इन दोनों कोर्सेस की अवधि एक वर्ष की होगी और इसमें दाखिले के लिए विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर इसी सप्ताह से उपलब्ध हो जाएगी। इस संबंध में सोमवार को विश्वविद्यालय में सीडीएलयू व साइबर थ्रेट हरियाणा, पानीपत के मध्य छात्र हित को ध्यान में रखते हुए एक एमओयू हुआ।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर अशोक शर्मा तथा साइबर थ्रेट हरियाणा, पानीपत के निदेशक सनी ने साँझा करार पत्र पर हस्ताक्षर किए। दोनों पक्षों ने साइबर सुरक्षा और डिजिटल स्वच्छता शिक्षा को बढ़ावा देने के क्षेत्र में काम करने की एक-दूसरे की मंशा को मान्यता दी है और लोगों को साइबर खतरों से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करने के लिए दो नए कोर्स शुरु करने के लिए करार पत्र पर हस्ताक्षर किए।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विजय कुमार ने बताया कि इस करार पत्र के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए दो नए कोर्स डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी एंड एथिकल हैकिंग तथा डिप्लोमा इन डिजिटल फॉरेंसिक एंड इन्वेस्टीगेशन शुरू किए जाएंगे। ये दोनों कोर्स एक-एक वर्ष की अवधि के होंगे। इन कार्यक्रम के एक भाग में 40 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। ये कोर्स विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग के अंतर्गत संचालित होंगे। इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस विभाग के प्राध्यापक प्रोफेसर विक्रम सिंह, कुलपति कार्यालय के निजी सचिव धर्मवीर, कुलसचिव कार्यालय के निजी सहायक अशोक सैनी आदि उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
