HimachalPradesh

पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय और निफ्टेम के बीच एमओयू हस्ताक्षरित

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के दौरान कुलपति और अन्य अधिकारी।

धर्मशाला, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर ने राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान-कुंडली (निफ्टेम-के), सोनीपत, हरियाणा के साथ अपने मौजूदा सहयोग को और मज़बूत करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। एमओयू पर निफ्टेम-के के खाद्य प्रौद्योगिकी विभागाध्यक्ष डॉ. रजनी चोपड़ा ने औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किए।

कुलपति प्रो. नवीन कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय दोनों संस्थानों के बीच मौजूदा साझेदारी, जिसकी शुरुआत 2023 में हुई है, महिला सशक्तिकरण, खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकियों के प्रचार और विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के प्रसार शिक्षा एवं संचार प्रबंधन विभाग के ग्राम अंगीकरण कार्यक्रम के माध्यम से क्षमता निर्माण कार्यक्रमों पर केंद्रित है। यह सहयोग भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ‘उन्नत भारत अभियान’ पहलों के अनुरूप है और जमीनी स्तर पर एक परिवर्तनकारी प्रभाव डाल रहा है। उन्होंने बताया कि नए समझौता ज्ञापन के तहत दोनों संस्थानों का लक्ष्य संयुक्त अनुसंधान और प्रचार पहलों के माध्यम से खाद्य उद्योगों और कृषि के लिए अभिनव समाधान विकसित और प्रसारित करना है। यह समझौता छात्रों को छात्र विनिमय कार्यक्रमों के माध्यम से व्यावहारिक अनुभव और कौशल वृद्धि के अवसर भी प्रदान करेगा, जबकि संकाय सदस्यों को विशेषज्ञता साझा करने और सहयोगी अनुसंधान पहलों से लाभ होगा। इसके अलावा, ज्ञान साझा करने और अकादमिक संवाद को सुविधाजनक बनाने के लिए सम्मेलन, सेमिनार और कार्यशालाएं संयुक्त रूप से आयोजित की जाएंगी।

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह को दोनों संस्थानों के बीच दीर्घकालिक सहयोग में एक मील का पत्थर बताया गया। इस साझेदारी से अनुसंधान क्षमताओं में वृद्धि, स्थायी प्रथाओं को बढ़ावा देने और कृषि और खाद्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में अकादमिक उत्कृष्टता के माध्यम से ग्रामीण विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top