Haryana

गुरुग्राम: पशु कल्याण के लिए नगर निगम व अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के बीच हुआ एमओयू

गुरुग्राम में पशु कल्याण के लिए एमओयू साइन कर पेपर दिखाते निगमायुक्त व फाउंडेशन के अधिकारी।

गुरुग्राम, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम गुरुग्राम और वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के बीच मंगलवार को शहर में पशु कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। यह समझौता वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा सीएसआर के तहत किया गया है, जिसके माध्यम से निगम क्षेत्र में पशु कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार लाने का लक्ष्य रखा गया है। ग्रुप द्वारा अगले तीन माह के भीतर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

एमओयू पर नगर निगम की ओर से निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने हस्ताक्षर किए जबकि वेदांता ग्रुप की ओर से अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की अध्यक्षा रितु झिंगोन ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव, संयुक्त आयुक्त डॉ. प्रीतपाल सिंह, हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव सिंह, तथा वेदांता लिमिटेड की नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल उपस्थित रहीं। यह एमओयू 15 वर्ष के लिए किया गया है तथा इसे अतिरिक्त 15 वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है।

एमओयू के अनुसार नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट डॉग्स का बंधीकरण एवं टीकाकरण किया जाएगा। इसके साथ ही बेगमपुर खटोला और बसई स्थित एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटरों का संचालन भी किया जाएगा। परियोजना की आवश्यकता के अनुसार आगे एबीसी सेंटरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी, ताकि सभी वार्डों में इस अभियान को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके। इसके अतिरिक्त मोबाइल हेल्थ क्लिनिक वाहन चलाया जाएगा और भविष्य में एनिमल अस्पताल और एनिमल क्रिमेटोरियम का निर्माण भी किया जाएगा। इस परियोजना के लिए प्रारंभिक रूप से 10 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top