Uttrakhand

गुरुकुल कांगड़ी समविवि और कलर्ड काऊ कंपनी के बीच एमओयू साइन

समझौता हस्ताक्षर के दौरान

हरिद्वार, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय और तकनीकी समाधान कंपनी कलर्ड काऊ के बीच शनिवार को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। विश्वविद्यालय की ओर से इस अवसर पर विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे। कंपनी की ओर से रूपेश कुमार ने प्रतिनिधि के रूप में एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

कुलपति प्रो. हेमलता ने कहा कि यह समझौता अकादमिक और उद्योग के बीच की खाई को पाटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि इस पहल से न केवल विद्यार्थियों के प्लेसमेंट की संभावनाएं बढ़ेंगी, बल्कि परिसर में नवाचार और उद्यमशीलता की संस्कृति भी विकसित होगी। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. विपुल शर्मा ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सहयोग विद्यार्थियों के लिए उद्योग-उन्मुख शिक्षा के अवसर बढ़ाएगा।

प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. सुयश भारद्वाज ने कहा कि यह समझौता विद्यार्थियों के लिए अनेकों अवसरों का द्वार खोलेगा और विश्वविद्यालय भविष्य में भी ऐसे और सहयोग स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे विद्यार्थियों की पेशेवर प्रगति और रोजगार क्षमता में वृद्धि हो सके।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top