
हरिद्वार, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । उच्च शिक्षा को भारतीय सेना तक पहुंचाने के लिए बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप रूड़की और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत सेना के रेजीमेंट मुख्यलिय में विशेष केंद्र खोला जाएगा।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और राज्य पाल ले. जनरल गुरमीत सिंह की पहल पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नवीन चंद्र लोहनी और बीईजी कमांडेंट ब्रिगेडियर के पी सिंह की उपस्थिति में कुलसचिव और केंद्र के प्रशिक्षण अधीक्षक ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर क्षेत्रीय सेवाओ के निदेशक प्रोफेसर गिरिजा पांडे ने कहा कि यह विशेष केंद्र न केवल सैन्य अधिकारियों को उच्च शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराएगा बल्कि आधुनिक दौर में सेना द्वारा अर्जित किए गए ज्ञान का लाभ लेकर अनेक कौशल विकास से जुड़े पाठ्यक्रमों को विकसित करने की पहल भी करेगा।
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय का लक्ष्य उन लोगों तक पहुंचना है, जो अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए उच्च शिक्षा पाना चाहते है। सेना के जवान और अधिकारी इस विशेष अध्ययन केंद्र के खुलने से अपने परिसर में ही उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। विश्वविद्यालय ने शहीद सैनिकों की विधवाओं को फीस में छूट देने की योजना भी इस केंद्र के माध्यम से बनाई है। उन्होंने कहा कि गढ़वाल राइफल्स और कुमाऊं रेजिमेंट के साथ भी इस तरह का एमओयू किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। कमांडेंट ब्रिगेडियर के पी सिंह ने कहा कि सेना के जवानों- अधिकारियों को अपनी शैक्षणिक योग्यता को बढ़ाने का अवसर प्राप्त होगा।
सेवा निवृत होने वाले सैनिकों को अपना कौशल विकास करने का भी मौका मिलेगा। इस विशेष केंद्र का संचालन केंद्र के सुप्रीटेंडेंट ट्रेनिंग कर्नल अभिषेक पोखरियाल के नेतृत्व में शिक्षा अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल मधुर गुलेरिया द्वारा किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
