Uttar Pradesh

प्रतापगढ़ में डंपर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दरोगा की मौत

प्रतापगढ़, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में रविवार को सुबह अंतू कोतवाली क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में मोटरसाइकिल से जा रहे दरोगा को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। जिससे दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई। डंपर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

महिला थाने में तैनात दरोगा मोटर साइकिल से जा रहे थे। सुबह लगभग 8:30 बजे सराय वीरभद्र गांव के पास हाईवे पर एक बेकाबू अज्ञात डंपर दरोगा को कुचलते हुए मौके से भाग निकला। दरोगा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दरोगा महानंद त्रिपाठी चित्रकूट जनपद के रहने वाले थे और वर्तमान में जिले के महिला थाने में एसआई पद पर तैनात थे।

रविवार सुबह हादसे के समय वह ड्यूटी से संबंधित कार्य के लिए जा रहे थे कि तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर की चपेट में आ गये। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा। पुलिस ने डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो घटना के बाद वाहन समेत फरार हो गया।

सीओ सिटी प्रशांत राज ने बताया कि अज्ञात डंपर ने दरोगा को टक्कर मारा है, जिसमें उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है। डंपर की तलाश की जा रही है। सुबह सुबह हुए इस हादसे से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।

(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी

Most Popular

To Top