
प्रयागराज, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित होलागढ़ थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में मोटर साइकिल सवार युवक की रविवार रात मौत हो गई। सोमवार को हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि मऊआइमा थाना क्षेत्र के तौकलपुर गांव निवासी अरविन्द कुमार यादव 35 वर्ष पुत्र पृथ्बीपाल रविवार को घर से किसी काम से कहीं गया था। वहां से वापस लौटते समय होलागढ़ थाना क्षेत्र स्थित नहर के समीप वह अनियंत्रित होकर मोटर साइकिल समेत नहर में चला गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी सोमवार को परिवार के लोग उसकी खोजबीन करते हुए वहां पहुंचे तो पता चला कि उसकी मौत हो गई है। परिवार की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
