Jharkhand

योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित करें मुखिया : उपायुक्‍त

फोटो. मौजूद अधिकारी

लोहरदगा, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । उपायुक्त डॉ ताराचंद ने सोमवार को गोइठ कार्यक्रम के तहत जिले के मुखियाओं से संवाद कर सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में उन्हें बताया। उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को मुखिया प्रेरित करें ।

साथ ही उनके क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उपायुक्त ने कहा कि अभी पीएम फसल बीमा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन चल रहा है। अंतिम तिथि 31 जुलाई तक निर्धारित है। जिन किसानों केसीसी ऋण ले रखा है उन्हें आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन अन्य इच्छुक किसान मात्र एक रुपये की टोकन मनी देकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आवेदन पीएम फसल बीमा योजना के पोर्टल, एचडीएफसी बैंक, नजदीकी प्रज्ञा केंद्र और फसल बीमा केंद्र में जाकर किया जा सकता है। योजना का लाभ दिए जाने से संबंधित शर्तों और अन्य जानकारी जिला सहकारिता कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। उपायुक्त ने कहा कि सभी गांवों में किसान उत्पादक का गठन करें।

गांवों में शौचालय के इस्तेमाल को दें बढावा

उपायुक्त ने कहा कि अभी स्वच्छता सर्वेक्षण-2025 चल रहा है। सभी पंचायत के मुखिया बढ़-चढ़ इसमें भाग लें। इससे जिला की रैंकिंग में मदद मिलेगी। गांवों में शौचालय के इस्तेमाल को बढावा दिया जाय। लोगों को इसके लिए प्रेरित करें। उपायुक्त ने सभी मुखियाओं से अपील किया कि जिस गांव के राशन कार्डधारी आर्थिक रूप से सक्षम होते हुए भी सरकारी जनवितरण के दुकानों से खाद्यान्न प्राप्त कर रहे हैं वैसे लाभुकों को राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए प्रेरित करें। ताकि गरीब जरूरतमंदों को इसका लाभ दिया जा सके। इसके अलावा वैसे लोग जो मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ के पात्र नहीं हैं उन्हें भी चिन्हित कर सूची से अपना नाम हटवाने के लिए प्रोत्साहित करें। उपायुक्त ने कहा है कि जिन पात्र लाभुकों के बैंक खाते में मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना की राशि नहीं पहुंच रही है वे बैंक जाकर आवश्यक रूप से अपना केवाईसी करा लें। आधार इनेक्टिव है तो उसे एक्टिव करा लें। साथ ही मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना के तकनीकी सहायता के लिए जिला प्रशासन से संपर्क करें।

मंईंयां सम्मान योजना के राशि का करें सदुपयोग

उपायुक्त ने कहा कि जिन महिलाओं को मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना और अन्य सहायता राशि मिल रही है वे स्वयं और परिवार को सशक्त बनाने के लिए मिल रही राशि का सदुपयोग करें और अपनी आय में वृद्धि करें।

उन्‍होंने ने महिला शिशु और सामाजिक सुरक्षा कल्याण के लिए पंचायत स्तर पर समिति गठन का निर्देश सभी मुखियाजनों को दिया। साथ ही इस समिति के अंतर्गत होने वाले कार्यों की भी जानकारी दी। उपायुक्त ने पंचायत के वैसे प्रवासी मजदूरों की सूची संधारित किये जाने का निर्देश दिया जो अन्य राज्य पलायन कर जाते हैं। ताकि किसी आपदा की स्थिति में उन्हें लाभ प्रदान किया जा सके।

उपायुक्त ने सभी मुखियाओं से अपने-अपने पंचायत में जल कर समिति का गठन करने, आंगनवाड़ी केंद्रों को नियमित खुलवाने और वहां मिलनेवाले भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, गांवों में लागू मनरेगा योजनाओं को जल्द निष्पादित कराने, सीएम पशुधन योजना के स्वीकृत लाभुकों का पशु शेड स्वीकृत किये जाने, समय से फसल बीज वितरण कराये जाने, पंचायत भवनों व आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति सहित अन्‍य विषयों पर विस्तृत चर्चा की।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top