RAJASTHAN

मोती डूंगरी गणेश जी महाराज का जन्मोत्सव 27 अगस्त को

भारतीय नववर्ष पर मोती डूंगरी गणेश जी महाराज को पहनाया सोना का मुकुट

जयपुर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । मोती डूंगरी गणेश जी का जन्मोत्सव 27 अगस्त को धूमधाम एवं भक्ति भाव से मनाया जाएगा। जन्मोत्सव से पूर्व विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। बुधवार को विस्तृत कार्यक्रम जारी किए गए। इसी कड़ी में 20 अगस्त से 26 अगस्त तक प्रतिदिन भक्तों द्वारा भगवान को मोदक अर्पण किए जाएंगे। मोदक अर्पण करने के इच्छुक श्रद्धालु मंदिर में संपर्क कर सकते हैं। गुरु पुष्य नक्षत्र में 21 अगस्त को सुबह 8 बजे पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद मोदक अर्पण होगा। शाम 7 बजे ध्रुपद गायन की भक्तिमय प्रस्तुति होगी। 22 अगस्त को शाम 7 बजे कत्थक नृत्य प्रस्तुति होगी। 23 अगस्त को शाम 7 बजे कत्थक तांडव नृत्य होगा। 24 अगस्त को शाम 7 बजे कत्थक एवं संगीत संध्या होगी। 25 अगस्त को शाम 7 बजे कत्थक नृत्य प्रस्तुति होगी। 26 अगस्त को शाम 7 बजे मेहंदी पूजन एवं सिंजारा का आयोजन होगा। बुधवार 27 अगस्त को श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान श्री गणेश का जन्मोत्सव विशेष पूजा के साथ मनाया जाएगा। 28 अगस्त को शाम 4 बजे गाजे बाजे और लवाजमे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top