CRIME

कलयुगी पुत्र द्वारा माँ का कत्ल

गिरफ्तार पुत्र

हमीरपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंगलवार को थाना भोरंज जिला हमीरपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु का मामला सामने आया था। ग्राम बैलग स्थित एक मकान में सोमलता रक्तस्राव की अवस्था में अचेत पाई गईं। पुलिस मौके पर पहुँची और उन्हें तुरन्त अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

घटनास्थल के निरीक्षण में पाया गया कि कमरे के सभी दरवाज़े भीतर से बंद थे और मृतका अकेली थी। मौके से संघर्ष के चिह्न, रक्तरंजित वस्त्र, चप्पलें और अन्य साक्ष्य बरामद हुए जिन्हें वैज्ञानिक ढंग से संकलित किया गया। प्रारंभिक जांच में मृतका के पुत्र अभय ठाकुर पर संदेह गहराया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि जब उसकी माता भोजन कर रही थी, उसी समय किसी घरेलू बात को लेकर विवाद के दौरान क्रोधावेश में उसने अपनी माता के सिर पर विद्युत इस्तरी से प्रहार किया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद आरोपी ने साक्ष्य छिपाने और पुलिस व परिजनों को गुमराह करने का प्रयास किया। मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के अंतर्गत दर्ज किया गया है। अभियुक्त पुलिस हिरासत में है और उसके खिलाफ गहन पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल से संकलित सभी साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं तथा वैज्ञानिक जांच की प्रक्रिया जारी है।

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत राम ने बताया कि यह घटना अत्यंत गंभीर है और अभियुक्त के विरुद्ध ठोस साक्ष्यों के आधार पर निष्पक्ष कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जांच कार्यवाही प्रगति पर है।

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top