औरैया, 17 जून (Udaipur Kiran) । सैफई में प्रसव के दौरान जच्चा की मौत हो गयी, जबकि बच्चा सुरक्षित पैदा हुआ। पिता की तहरीर पर पुलिस ने महिला के शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ग्राम बेरी धनकर में विनय कुमार की शादी जिला इटावा के थाना बकेबर के गॉव सराय इलाही निवासी रघुवीर की बेटी सरला (26) के साथ 2019 में हुई थी। उनका चार वर्ष का बेटा है। पति विनय ने सरला काे दूसरा प्रसव होने के चलते सैफई में भर्ती कराया था। मंगलवार को प्रसव के दौरान सरला की मौत हो गयी, लेकिन बच्चा सुरक्षित रहा। मौके पर मौजूद परिजन महिला का शव एवं पैदा हुये बच्चे को लेकर गांव बेरीधनकर पहुंचे। बेटी की माैत की खबर पाकर मायके पक्ष के लाेग भी गांव पहुंच गये। मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को बुलाया।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ललित त्रिपाठी एवं सॉफर चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार को मृतक सरला के पिता रघुवीर ने तहरीर देते हुये शव का पोस्टमार्टम कराये जाने की इच्छा जाहिर की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दूसरे प्रसव के दौरान महिला की सैफई अस्पताल में मृत्यु हो गयी है। मृतका के पिता के कहने पर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। रिपेार्ट आने के बाद एवं मायके पक्ष से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
(Udaipur Kiran) कुमार
