Uttar Pradesh

नवरात्र मेले में भव्य स्वरूप में विंध्यधाम, रंगीन लाइट और फूलों से सजेगा मां का दरबार

मंदिर पर लगा डीएमएफडी।

मीरजापुर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शारदीय नवरात्र मेले के अवसर पर विंध्यधाम इस बार भव्य और दिव्य रूप में दिखाई देगा। जिला प्रशासन की ओर से मां विंध्यवासिनी मंदिर और विंध्य कॉरिडोर को रंग-बिरंगी रोशनी, चुनरी और फूलों से सजाया जा रहा है। पहली बार आने वाले श्रद्धालु मां के दरबार को एक नए और आकर्षक स्वरूप में देख सकेंगे।

भक्तों की सुविधा के लिए चौड़ीकरण किए गए मार्गों पर छायादार टेंट लगाए गए हैं। पुराने वीआईपी मार्ग पर 250 मीटर, नए वीआईपी मार्ग पर 150 मीटर, सदर बाजार–कोतवाली मार्ग पर 450 मीटर और पक्का घाट पर 50 मीटर लंबे टेंट की व्यवस्था की गई है। इन्हीं मार्गों से होकर श्रद्धालु देवी दरबार तक पहुंचेंगे।

दरबार पहुंचने के बाद श्रद्धालु खड़ी कतार में खड़े होकर दर्शन-पूजन करेंगे। मंदिर परिसर और चौड़ी सड़कों की सजावट भक्तों को नवरात्र में दिव्यता और भव्यता का विशेष अनुभव कराएगी।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top