सोनीपत, 16 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत
जिले के गोहाना क्षेत्र की जेएलएन नहर से एक व्यक्ति का गला-सड़ा शव बरामद हुआ है। शव गांव न्यात और जोली के बीच पानी में मंगलवार को तैरता मिला। सूचना पर पुलिस मौके
पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को बीपीएस मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां की मोर्चरी
में सुरक्षित रखवाया।
मृतक
की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष बताई जा रही है। लंबाई करीब 5 फुट 3 इंच है। शव बुरी तरह
क्षत-विक्षत हो चुका था। उसके बाएं हाथ की कलाई पर हिन्दी में मां लिखा हुआ टैटू है।
मृतक ने काले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी, जिस पर अंडर आर्मर लिखा है।
पुलिस
का अनुमान है कि शव पीछे से बहकर यहां पहुंचा होगा। शव की पहचान के प्रयास किए गए लेकिन
कोई सुराग नहीं मिला। इसके लिए पुलिस ने मामला दर्ज किया है। गोहाना सदर पुलिस ने लोगों
से अपील की है कि यदि किसी को इस शव के बारे में जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित
करें, ताकि मृतक की पहचान की जा सके और आगे की कार्रवाई की जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
