Uttar Pradesh

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर कार पलटने से मां-बेटे की मौत

सांकेतिक फाेटाे

हमीरपुर, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर शनिवार दोपहर सड़क हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक छत्तीसगढ़ राज्य के रहने वाले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवाें काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार पांडेय ने बताया कि यह हादसा हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र में, जरिया थाना अंतर्गत उमरिया गांव के पास घटित हुआ। एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान छत्तीसगढ़ के कोरबा निवासी 32 वर्षीय तलविंदर सिंह बाजवा और उनकी 57 वर्षीय मां रूपरानी बाजवा के रूप में हुई है। दोनों चित्रकूट से पंजाब के गुरदासपुर अपने घर लौट रहे थे। तलविंदर सिंह बाजवा ट्रांसपोर्ट का काम करते थे। सूचना मिलते ही जरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हादसे के समय कार में कुल चार लाख 65 हजार रुपये नकद और लगभग आठ तोला सोना भी बरामद हुआ है।

पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार पांडे ने बताया कि मामले की आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है और हादसे के कारणों की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है और सुरक्षा के लिए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि एक्सप्रेसवे पर गति नियंत्रण का पालन करें और सुरक्षा नियमों का ध्यान रखें, ताकि इस प्रकार की दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके।————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top