CRIME

प्रेम विवाह का विरोध करने पर मां, भाभी और भाई ने की थी युवक की हत्या

पुलिस की गिरफ्त में आरोपित मां, बेटा  और बहू का छायाचित्र

कानपुर, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में कानपुर जनपद के चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती 22 सितंबर को सड़क किनारे बोरे में मिले अर्धजले शव खुलासा करते हुए मृतक की मां भाभी और भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। इंटरकास्ट मैरिज का विरोध करने पर युवक की गला दबाकर हत्या और फिर उसके शव को आग के हवाले किया गया था। यह जानकारी बुधवार को डीसीपी ईस्ट सत्यजीत गुप्ता ने दी।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 22 सितंबर को चकेरी थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में अज्ञात युवक का अर्धजला हुआ शव मिला था। युवक की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया गया था। युवक की पहचान फतेहपुर जनपद के जलालपुर न्यूरी गांव निवासी मानस पाल के रूप में हुई। मृतक के पिता रामचंद्र पाल ने बताया कि वह मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनका एक मकान सनिगवां में भी है। जहां पर उनकी पत्नी मंजू, बड़ा बेटा प्रांजल और बहू किरण रहती है। जबकि मृतक मानस ऑटो चलाता था। उनके बड़े बेटे प्रांजल ने करीब चार महीने पहले किरण निषाद से प्रेम विवाह किया था।

मानस इस लव मैरिज के खिलाफ था इसलिए दोनों भाइयों में अक्सर विवाद भी होता था। इसके अलावा मानस शराब का भी लती था। इसी दौरान 22 सितंबर को उसकी मां मंजू देवी, भाई प्रांजल और भाभी किरण ने गला दबाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी और शव को चारपाई में बांधकर आग के हवाले कर दिया। फिर शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से उसे बोरे में भरकर मथुरापुर गांव में जाकर फेंक दिया।

पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों की सहायता से जब छानबीन शुरू करी तो उन्हें एक ऑटो में दो महिला और एक पुरुष संदिग्ध दिखाई दिए। जब इस पूरे मामले में गहनता से जांच की गई तो पूरा मामला साफ हो गया। मृतक की मां ने बताया कि मानस शराब का लती था और वह अपने बड़े भाई की शादी से काफी नाराज था। इसलिए दोनों में आए दिन झगड़ा भी होता था। इसी तरह के चलते तीनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों (मां मंजू, बेटा प्रांजल और बहू किरण) को जेल भेज दिया है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top