Jharkhand

नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की हुई विधिपूर्वक पूजा

पंडाल में माता के दर्शन के लिए उमड़े भक्त
पंडालों में पहुंचे बच्चे

रांची, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों के विभिन्न पंडालों, विभिन्न मंदिरों और घरों में शारदीय नवरात्रि के नौवें दिन बुधवार को मां सिद्धिदात्री की विधिपूर्वक पूजा की गई।

इस दौरान भक्तों ने माता सिद्धिदात्री की विभिन्न तरह के नैवेद्य फूल फल चढ़ा कर विधिवत पूजा अर्चना की और महाआरती की गई।

नौवे दिन माता के पूजन के बाद मां दुर्गा के नौ रूप स्वरूप में नौ कन्याओं का भी विधिवत पांव पखार कर पूजा अर्चना की गई और उन्हें भोजन कराकर एवं नए कपड़े देकर विदा किया गया।

इस दौरान रांची के बकरी बाजार स्थित पूजा पंडाल सहित कई जगहों पर हलवा- पूरी, खीचड़ी सहित अन्य भोग का वितरण भक्तों में किया गया।

उल्लेखनीय है कि नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना का विधान है। मां सिद्धिदात्री के स्वरूप की बात करें, तो माता कमल पर विराजमान हैं और चार भुजाओं वाली हैं। इस स्वरूप में देवी ने अपने एक हाथ में शंख, दूसरे में गदा, तीसरे में कमल और चौथे हाथ में च्रक धारण किया हुआ है।

इधर, नवमी के दिन रांची के विभिन्न दुर्गा पंडालाें में सुबह से ही मां के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ देखने को मिली जो देर शाम तक भारी भीड़ के रूप में तब्दील हो गई।

पूजा पंडालाें में मां के दर्शन के बाद वहां लगे मेले में श्रद्धालुओं ने लगे विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों के स्टालों पर खाद्य पदार्थ का आनंद लिया। साथ ही झूले की सवारी की। जबकि बच्चों ने अपनी मनपसंद की आइसक्रीम और चाट-फुचका भी खाया।

वहीं शाम होते ही विभिन्न पूजा पंडाल आकर्षक विद्युत सज्जा में दमकने लगे, जिसे देख कर श्रद्धालु हर्षित हो रहे थे और वे सेल्फी लेते नजर आए।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top