West Bengal

प्रेमी के साथ नया घर बसाने की चाह में मां ने की मासूम बेटी की हत्या

दक्षिण 24 परगना, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर इलाके में विवाहेतर संबंधों में लिप्त एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर तीन साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी। मंगलवार को पारुलिया कोस्टल थाने की पुलिस ने आरोपित मां नाज़िरा बीबी और उसके प्रेमी ताजउद्दीन मोल्ला को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपित बच्ची को आंध्र प्रदेश के कट्रेनीकन्या इलाके में ले गए और वहीं हत्या की। पहले उन्होंने इसे दुर्घटना बताया, लेकिन पुलिस की पूछताछ में पूरा सच सामने आ गया। पूछताछ में नाज़िरा और ताजउद्दीन ने स्वीकार किया कि वे नया जीवन शुरू करना चाहते थे, लेकिन मासूम बच्ची को उन्होंने अपनी राह का “कांटा” समझा। इसी कारण दोनों ने उसे पटककर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आंध्र प्रदेश में ही पोस्टमार्टम कराकर शव को दफना दिया गया।

डायमंड हार्बर के सरिषा कामारपोल गांव निवासी अजहर लस्कर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी नाज़िरा उनकी बेटी को लेकर फरार हो गई है। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपित ताजउद्दीन को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया।

डायमंड हार्बर पुलिस जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मिथुन कुमार दे ने कहा, “प्रेमी के साथ घर बसाने के लिए ही मां ने अपनी बेटी की हत्या की साजिश रची। वर्तमान में नाज़िरा गर्भवती है और दावा कर रही है कि गर्भ में पल रहा बच्चा ताजउद्दीन का है।”

इस घटना से पूरा इलाका स्तब्ध है। मृत बच्ची के पिता अजहर लस्कर ने आरोपितों को कठोरतम सजा देने की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top