CRIME

नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली के चक्कर काट रही मां

फर्रुखाबाद, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन शक्ति की धज्जियां फर्रुखाबाद पुलिस उड़ा रही है। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग के साथ हुए गैंग रेप की रिपोर्ट पुलिस दर्ज नहीं कर रही है। पीड़िता की मां रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली के चक्कर काट रही है।

13 वर्षीय नाबालिग के साथ घर में घुसकर देर रात तमंचे के बल पर गैंग रेप किया गया। यह घटना उस समय घटी जब नाबालिग के माता-पिता दवा लेने गए थे। नाबालिग को घर में अकेला देख रात में घर में घुसकर आलोक और उसके तीन साथियों ने दुष्कर्म किया।

शोरगुल सुनकर कुछ दूरी पर सो रहा चचेरा भाई मौके पर पहुंच गया। चचेरे भाई के मौके पर पहुंचते ही आरोपित तमंचा लहराते हुए जान माल की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। शुक्रवार की सुबह घर पहुंचने पर माता-पिता को नाबालिग किशोरी ने घटना की जानकारी दी। किशोरी के पिता ने नाबालिग के साथ तमंचे के बल पर घर में घुसकर तीन युवकों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। किशोरी के पिता ने गांव के तीनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने शुक्रवार को बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। मामले की जांच कराकर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar

Most Popular

To Top