-चार महीने पहले हुई थी पिता की मौत
-आरोपी की पत्नी भी कई साल से मायके में रह रही है
गुरुग्राम/नूंह, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की इसलिए हत्या कर दी कि उसने उसे नशा करने के लिए 20 रुपये नहीं दिए। उसने कुल्हाड़ी से अपनी मां की गर्दन पर वार किया और मां वहीं पर ढेर हो गई। चार महीने पर आरोपी के पिता की मौत हुई थी। उसकी पत्नी भी उसकी आदतों से परेशान होकर कई साल से अपने मायके में रह रही है।
जानकारी के अनुसार महिला रजिया व उनका पति करीब 30 साल पहले असम के चिरांग जिला से नूंह में रहने आया था। यहीं पर वे मेहनत करके परिवार का गुजारा करते रहे। दंपत्ति ने अपने बेटों जमशेद व रिजाउल की शादी कर दी। जमशेद नशे का आदी हो गया। वह अक्सर ही नशा करने लगा। उनके भाई जयसिंहपुर निवासी रिजाउल ने बताया कि उसका भाई जमशेद 19 जुलाई की रात को घर पर था। रात के समय उसने मां से नशे के लिए 20 रुपए मांगे। मां ने उसे उस समय रुपये नहीं दिए और सुबह रुपए देने की बात कही। जिसके बाद वह गुस्से में आ गया और कुल्हाड़ी से मां के गले पर वॉर कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से मां रजिया की गर्दन कट गई और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया।
जमेशद के भाई ने रिजाउल ने बताया कि उसके भाई जमशेद के अपनी पत्नी से भी संंबंध ठीक नहीं हैं। उसकी आदतों से परेशान होकर वह पिछले पांच साल से अपने मायके में रह रही है। रिजाउल ने बताया कि चार महीने पहले उनके पिता की भी निधन हुआ था। वे मां के साथ जयसिंहपुर गांव के बाहर नहर किनारे पुलिया के पास झोपड़ी बनाकर रहते थे। वे असम के चिरांग जिले के रहने वाले हैं। काम-धंधे को लेकर रिजाउल ने कहा कि जयसिंहपुरा में एक ठेकेदार के पास तालाब पर पूरा परिवार काम करता था। उनके पिता मुबारिक 30 साल पहले यहां आए थे। उन्होंने कबाड़ी का काम शुरू किया। रिजाउल ने बताया कि वह खुद पलवल में कबाड़ी का काम करता है। उससे छोटा बेटा ड्राईवर है। सबसे छोटा जमशेद है, जिसने नशे में पडक़र अपनी जिंदगी बर्बाद कर रखी है। मां की हत्या से दुखी रिजाउल ने अपने भाई से संबंध तोड़ते हुए कहा कि जो मां का ना हुआ वह किसी का क्या होगा। इसलिए उसके उससे कोई संबंध नहीं हैं।
(Udaipur Kiran)
