Jharkhand

मां संसार की सबसे अनमोल, जिसका स्थान ईश्वर से भी ऊंचा : डॉ सुषमा

कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि समेत अन्य

रांची, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रांची के धुर्वा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के स्कूल सभागार में शनिवार को मातृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि डॉ सुषमा ने कहा कि मां संसार की सबसे अनमोल चीज है, जिसका स्थान ईश्वर से भी ऊंचा है। और मां की ममता को परिभाषित करने के लिए संसार में शब्दों की कमी है। मां की डांट में भी अपने बच्चों के प्रति प्रगाढ़ प्यार और चिंता छिपी रहती है। जिसे हर बच्चे को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों का संस्कार बदलने के लिए बच्चों के प्रति माता का मधुर संबंध होना ही चाहिए। समाज में बदलाव तभी आएगा जब बच्चों का संस्कार बदलेगा। उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा शिक्षा के साथ-साथ संस्कार जगाने का भी कार्य करता है।

कार्यक्रम का उद्घाटन डॉक्टर सुषमा कुमारी प्रभारी रिम्स रांची एवं अन्य अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया।

इस अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा रांची के उप प्राचार्या मीना कुमारी ने मंचासीन अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

बच्चों की ओर से अपने माता का पूजन पारंपरिक विधि से मंत्रोचार के साथ किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति कल्याण मंत्र के साथ पूजनोत्सव के साथ हुई। मंच का संचालन कक्षा पंचम की बहन शगुन एवं बहन सुरभि ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिशु विकास मंदिर समिति के अध्यक्ष शक्ति नाथ लाल दास, मंत्री डॉ धनेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष एस वेंकट रमन, विद्यालय के प्राचार्य ललन कुमार और विद्यालय के आचार्य सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top