
फतेहपुर, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले शुक्रवार को चूल्हे व गैस सिलेंडर में खाना बनाने को लेकर सास-बहू में नोक-झोंक होने पर सास ने बहू की धक्का दे दिया। गर्भवती बहू जमीन पर गिरने से पेट दर्द होने लगा। पति पत्नी को लेकर अस्पताल गया। बहू को कुछ होने के डर से सास-ननद ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे कानपुर में ईलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
जाफरगंज थाना क्षेत्र के खानपुर कदीम गाँव निवासी बच्छराज गांव में ही मेहनत मजदूरी करता है और बेटे रूपेश व उपेश दिल्ली मे रहकर मजदूरी करते हैं। मां गंगाजली (50), बेटी अर्चना( 22) व बहू करिश्मा घर मे रहती थी । पत्नी के गर्भवती व रक्षाबंधन में रूपेश दिल्ली से घर आया था। आज सास व ननद चूल्हे में खाना बनाने की जिद्द पर अड़ी रही, जबकि बहू करिश्मा गर्भवती होने के कारण गैस सिलेंडर से खाना बनाने की बात कह रही थी। इसी बात से नाराज होकर सास ने बहू को धक्का दे दिया जिससे वह गिर गयी। पेट में दर्द होने पर पति रूपेश पत्नी को लेकर इलाज कराने बिंदकी चला गया। मां बेटी ने घबरा कर घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जानकारी होने पर गम्भीर हालत में परिजन मां-बेटी को सीएचसी जहानाबाद ले गए। हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने एलएलआर हॉस्पिटल हैलट कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मां-बेटी की मौत हो गयी।
पिता ने बताया कि मां व बहन के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना पर छोटा बेटा उपेश भी रात में दिल्ली से कानपुर अस्पताल पहुंचा, लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही मां-बेटी ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मातम छा गया। परिवार के लोगों के साथ पिता भी पत्नी व पुत्री के अंतिम संस्कार में कानपुर पहुंचा। परिजनों ने कानपुर के भैरव घाट मे मां बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
