


जौनपुर,18अगस्त (Udaipur Kiran) । शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के सबरहद गांव में सोमवार को पारिवारिक कलह को लेकर विवाहिता ने अपने तीन बच्चों समेत जहर पी लिया,जिसकी वजह से एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि मां और 2 बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है,जिनका जौनपुर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। हालांकि महिला की हालत स्थिर बनी हुई है।थाना क्षेत्र अंतर्गत सविता पत्नी मोनू ने सोमवार की दोपहर बच्चों को चाऊमीन खिलाया और फिर पानी में जहर मिला कर पिला दिया,हालत गंभीर होने पर परिजनों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया,जहां शिवम (6)की मौत हो गई जबकि सविता (32) 8 वर्षीय सत्या(8) शिवांश (7) की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका इलाज निजी अस्पताल में जारी है। इस मामले में सविता के ससुर ने बताया कि रविवार को बहू ने छोटे बच्चे को मारा था जिसके सिर में चोट लग गयी थी। उसके बाद मैंने बहू को डाटा था,कि बच्चों को मारना नही चाहिए उनको समझाना चाहिए। उसके बाद सुबह मैं अपनी पत्नी को लेकर ससुराल चला गया था। मेरी छोटी बहू ने दोपहर में फोन कर बताया कि सविता ने जहर खा लिया और बच्चों को भी खिला दिया है। उसके बाद मैं घर आया और सबको अस्पताल ले गया,जिसमे एक बच्चे की मौत हो गयी। बाकी लोगों का इलाज चल रहा है।वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए सीओ आतिश कुमार सिंह ने बताया कि माँ ने अपने बच्चों को किसी बात को लेकर डांटा था जिस पर ससुर ने बहू को डांट दिया। इसी ने नाराज होकर महिला ने अपने तीन बच्चों को कीटनाशक दवा दे दिया और खुद भी खा लिया। इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि बाकी सभी का इलाज जारी है, खतरे से बाहर है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
