Jammu & Kashmir

मदर-ए-मेहरबान बेगम अकबर जहां की पुण्यतिथि पर जेआरसी होम में जरूरतमंद बच्चों को बांटे गए खाद्य पदार्थ

मदर-ए-मेहरबान बेगम अकबर जहां की पुण्यतिथि पर जेआरसी होम में जरूरतमंद बच्चों को बांटे गए खाद्य पदार्थ

जम्मू, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के सेंट्रल ज़ोन की ओर से मदर-ए-मेहरबान बेगम अकबर जहां की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उधयवाला स्थित जेआरसी होम फॉर हैंडीकैप्ड में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वंचित और दिव्यांग बच्चों के बीच खाद्य सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और सेंट्रल जोन के अध्यक्ष बाबू रामपाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे जबकि प्रांतीय संयुक्त सचिव अंकुश अब्रोल विशिष्ट अतिथि रहे। इस आयोजन का संयोजन डॉ. विकास शर्मा, कोऑर्डिनेटर जम्मू ज़िला एवं सचिव सेंट्रल ज़ोन जेकेएनसी ने किया।

इस अवसर पर नेताओं ने मदर-ए-मेहरबान के सामाजिक, राजनीतिक और मानवीय योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बाबू रामपाल ने कहा कि बेगम अकबर जहां ने न केवल जमींदारी प्रथा को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई, बल्कि अपने जीवन के अंतिम क्षण तक गरीब और वंचित वर्गों की भलाई के लिए कार्य करती रहीं। उन्होंने कहा कि मदर-ए-मेहरबान का संदेश हमें हमेशा निर्बल और असहाय लोगों की मदद करने और सभी जाति, धर्म और वर्ग के लोगों से भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने की प्रेरणा देता है।

इस मौके पर अंकुश अब्रोल ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक आंदोलन के दौरान ऐतिहासिक भूमिका निभाई और महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कई महत्वपूर्ण पहल कीं। डॉ. विकास शर्मा ने कहा कि मदर-ए-मेहरबान ने महिला साक्षरता को बढ़ावा देने और समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए जो योगदान दिया, वह सदा याद किया जाएगा। इस कार्यक्रम में डॉ. गौरव भारत, नावेद राजा, सतीश शर्मा समेत अन्य कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top