CRIME

बेटे के प्राण घातक हमले से मां की मौत, बहन घायल

बेटे के प्राण घातक हमले से मां की मौत, बहन घायल

हरदोई, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हरदाेई जनपद के टड़ियावां थाना क्षेत्र के गांव भोला पुरवा में एक बेटे ने अपनी ही मां और बहन पर हसिए से हमला कर दिया। घटना में मां रामरती (70) की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार शाम मौत हो गई। जबकि बहन संगीता (40) का गंभीर हालत में इलाज जारी है।

क्षेत्राधिकारी हरियावा अजीत सिंह ने बताया कि अमित पुत्र रामरतन ने किसी आपसी विवाद को लेकर शुक्रवार की रात को पहले मारपीट की और फिर धारदार हसिए से मां और बहन पर हमला कर दिया। इस हमले में दाेनाें गंभीर रूप से घायल हाे गईं। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां मां की माैत हाे गई।

घटना काे लेकर पूछताछ में पता चला है कि आराेपित बेटा अमित पिछले कुछ समय से मानसिक अवसाद से ग्रसित चल रहा है, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि वह बीमारी हालत में इस तरह की घटना भी कर सकता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही कर रही है।———–

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top