Jharkhand

सड़क दुर्घटना में मां-बेटी की मौत

घटनास्थल की तस्वीर

रांची, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक स्कूली बच्ची और उसकी मां को एक तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। मां और स्कूली बच्ची की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है और मौके पर हंगामा कर रहे हैं।

सूचना मिलने पर कांके थाना प्रभारी मौके पर पहुंच स्थिति को संभालने में लगे हुए हैं। लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे है।

पुलिस मुख्यालय वन डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को कांके थाना क्षेत्र के जोड़ा पुल के पास सड़क हादसे में मां और उसकी बेटी की मौत की सूचना मिली है ।

यह हादसा उस समय हुआ जब मां अपनी बेटी को लेकर स्कूल जा रही थी। उसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने दोनों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में दोनों की ही मौत हो गई।

मृतकों में रिनपास की नर्स रश्मि कश्यप और उनकी बेटी शामिल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक मां रश्मि कश्यप रिनपास में नर्स थी। वह कांके के चूड़ी टोला में रहा करती थी जबकि उनके पति अफ्रीका में कार्यरत हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक सीमेंट लदे ट्रक ने मां और बेटी को कुचल दिया, जिस वजह से दोनों की मौत हो गई। मां अपनी बेटी को स्कूटी पर बैठा कर स्कूल छोड़ने जा रही थी, तभी यह घटना घटी।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top