
हरदोई, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) शनिवार को पति-पत्नी अपनी 3 साल की बेटी के साथ बाइक से सण्डीला जा रहे थे। उसी बीच सण्डीला-बांगरमऊ रोड पर समद खेड़ा के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे युवक को गहरी चोंट पहुंची है। सीओ सण्डीला सत्येंद्र सिंह ने बताया है कि कंटेनर पुलिस के कब्ज़े में है,उसके ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया गया है।
प्राप्त विवरण के अनुसार कासिमपुर थाने के ढ़कवा निवासी 35 वर्षीय बब्लू पुत्र छेदा शनिवार को अपराह्न करीब, 03 बजे अपनी 30 वर्षीय पत्नी रीता और 3 साल की बेटी मानवी को साथ लेकर बाइक से सण्डीला जा रहा था,उसी बीच सण्डीला कोतवाली के समद खेड़ा के पास पीछे से आ रहे कंटेनर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें रीता और मानवी दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गई,जबकि बब्लू के भी काफी चोंट पहुंची।
इसका पता होते ही वहां तमाम लोगों की भीड़ लग गई। आनन-फानन में मां-बेटी को सीएचसी सण्डीला पहुंचाया गया,लेकिन वहां पहुंचते ही चिकित्सक ने मां रीता और उसकी बेटी मानवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि बब्लू का इलाज हो रहा है। सीओ सण्डीला सत्येंद्र सिंह ने बताया है कि कंटेनर और बाइक दोनों कासिमपुर की तरफ से आ रहे थे,पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
