CRIME

मां-बेटी ने आग लगाकर की आत्महत्या

घटना वाली घर
घटना के बाद घटनास्थल का दृश्य
तमृ अध्यापिका अपने पति के साथ
मां बेटी ने आग लगाकर की आत्महत्या

शिवसागर (असम), 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिवसागर जिले के ओएनजीसी कॉलोनी के समीप मां-बेटी द्वारा आग लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार जिले के ओएनजीसी कॉलोनी के समीप आज सुबह घर के भीतर आग लगाकर मां-बेटी द्वारा आत्महत्या किए जाने का घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत महिला और उसकी बेटी उपासना बरगोहाई का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त किया है कि मृत महिला की बेटी के पति विद्युत नाथ द्वारा किए जा रहे अत्याचार की वजह से मां-बेटी ने आत्महत्या की है।

टेट अध्यापिका उपासना बरगोहाई की शादी हाफलूटिंग निवासी विद्युत नाथ के साथ हुई थी। बीते वर्ष के 30 मई को अपने पति के साथ अनबन होने के बाद छत से छलांम लगाकर उपासना ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

उसके बाद से ही उपासना अपनी मां रूपा बरगोहाई के घर में रह रही थी। शवों के पास से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। उपासना डिमौ के नीताई पोखरी सूमनी मिली पथार एलपी स्कूल की अध्यापिका थी, जबकि उसका पति विद्युत नाथ जमीर अरजान कछारी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक है । पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मां बेटी की मौत की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है ।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी