
सीकर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शहर के धोद थाना क्षेत्र में स्थित अनिरुद्ध रेजिडेंसी से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने दो बेटों और दो बेटियों के साथ फ्लैट में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी तब सामने आई जब फ्लैट से आ रही दुर्गंध ने पड़ोसियों को सतर्क किया। पुलिस ने दरवाजा खोलकर जब अंदर देखा, तो पांच सड़े-गले शव बरामद हुए।
सीओ धोद सुरेश शर्मा ने बताया कि फ्लैट काफी दिनों से बंद था और उससे दुर्गंध आ रही थी। बिल्डिंग में रहने वाले अन्य लोगों ने इसकी सूचना दी।
इसके बाद आज गेट खोला गया, तो अंदर पांच लोगों के शव मिले, जो बुरी तरह सड़ चुके थे और काले पड़ गए थे। फ्लैट पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से बंद था। पुलिस के अनुसार फ्लैट के अंदर एक महिला और उसके चार बच्चाें के पांच शव मिले। मौके पर विषाख्त पदार्थ के 10 पैकेट पाए गए, जिनमें से आठ का उपयोग किया गया था। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि सभी ने मिलकर जहर खाया, लेकिन इस सामूहिक आत्महत्या के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। मामले की गहन जांच जारी है।
पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान किरण उर्फ पिंकी चौधरी के रूप में हुई है। किरण का पहला विवाह 2019 में तलाक के साथ समाप्त हो गया था। पहले पति से उसे एक बेटा और एक बेटी थे। इसके बाद उसने दूसरी शादी की, जिससे भी उसे एक बेटा और एक बेटी हुए। महिला चारों बच्चों के साथ कुछ समय से अनिरुद्ध रेजिडेंसी में किराये पर रह रही थी।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
