धुबड़ी (असम), 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम के धुबड़ी जिले के तामाबिल क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक ही परिवार की तीन महिलाओं — मां और उसकी दो बेटियों — की मौत हो गई है।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, आशंका जताई जा रही है कि मां ने पहले अपनी दोनों बेटियों की हत्या की और फिर खुद आत्महत्या कर ली।
स्थानीय लोगों का मानना है कि यह दुखद कदम परिवार की आर्थिक तंगी के चलते उठाया गया होगा।
इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
