
मेडिसिटी हॉस्पिटल में आईवीएफ सफलता, जिले में पहला टेस्ट ट्यूब बेबी
हरदोई,28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में चिकित्सकीय उपलब्धि का नया अध्याय जुड़ा है। यहाँ पहला आईवीएफ टेस्ट ट्यूब बेबी जन्म ले चुका है। मेडिसिटी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अमित मिश्रा एवं डॉ. शिवानी मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में पिछले डेढ़ वर्ष से आईवीएफ टेस्ट ट्यूब बेबी की सुविधा उपलब्ध है और कई परिवार इस तकनीक से लाभान्वित हो चुके हैं।
इस बार 46 वर्षीय महिला ने आईवीएफ विधि द्वारा मां बनने का सपना पूरा किया है। डॉक्टरों के अनुसार माँ और नवजात दोनों पूर्णतः स्वस्थ हैं। यह उपलब्धि हरदोई जिले के लिए नई उम्मीद और आधुनिक चिकित्सा का प्रतीक मानी जा रही है।
मेडिसिटी हॉस्पिटल परिवार ने नवजात को ढेर सारा प्यार व आशीर्वाद दिया और परिवार को हार्दिक बधाई प्रेषित की।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
