CRIME

प्रयागराज में रेलवे ट्रैक पर मिले मां-बेटी के शवाें की हुई पहचान

प्रयागराज के सोरांव थाने की फोटो

प्रयागराज,22 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित सोरांव थाना क्षेत्र में सधनगंज गांव के समीप गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर पाए गए मां—बेटी के शव की शुक्रवार को पहचान कर ली गई। पुलिस कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव वरुण कुमार ने बताया कि गुरुवार को सधनगंज गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर मिले मॉं—बेटी के शव की पहचान शुक्रवार को उसके परिवार वालों ने किया। महिला की पहचान सोरांव थाना क्षेत्र के बलिकरनपुर गांव निवासी अर्चना देवी 32 वर्ष पत्नी राम सूरत पासी और 6 वर्षीय बेटी अनन्या के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान अब तक परिवार वालों की बात से प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अब तक मृतका के मायके वालों ने अब तक किसी प्रकार की तहरीर या शिकायत नहीं की है। यदि कोई तहरीर मिलती भी है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top